businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलन मस्क का चीन दौरा, टेस्ला की ड्राइवरलेस तकनीक को बढ़ावा देने की संभावना !

Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2024 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 elon musk visits china likely to promote tesla driverless technology! 634969नई दिल्ली । एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अचानक बीजिंग की यात्रा के लिए रवाना हुए हैं।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क की यात्रा ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता के दूसरे सबसे बड़े बाजार माने जाने वाले चीन में टेस्ला की ऑटोपायलट और सुपरवाइज्ड फुल-सेल्फ ड्राइविंग तकनीक लाने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

यह दौरा ऐसे समय पर हुआ जब चीन बड़े पैमाने पर उत्पादित कारों में उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणालियों और उच्च स्तर के ऑटोनॉमस ड्राइविंग कार्यों को अपनाने पर विचार कर रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी हालिया पोस्‍ट में मस्क ने कहा था, टेस्ला चीन में ग्राहकों के लिए बहुत जल्द फुल सेल्फ ड्राइविंग (एफएसडी) उपलब्ध करा सकती है।

टेस्ला ने चार साल पहले अपने ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर का सबसे ऑटोनॉमस वर्जन एफएसडी लॉन्च किया था, लेकिन यह तकनीक अभी तक चीन में उपलब्ध नहीं है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क की नवीनतम यात्रा 'बीजिंग ऑटो शो 2024' के साथ भी मेल खाती है।

इस महीने की शुरुआत में मस्क के भारत आने की उम्मीद थी। हालांकि, उन्‍‍होंने महत्वपूर्ण टेस्ला तिमाही परिणामों के बीच योजना को रद्द कर दिया और संभवतः इस साल के अंत में अपनी निवेश योजनाओं की घोषणा करने के लिए देश का दौरा करेंगे।

एक्स पर एक पोस्ट में अरबपति ने कहा था, ''दुर्भाग्य से टेस्ला दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी होगी, लेकिन मैं इस वर्ष की यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।"

--आईएएनएस

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]