businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सिस बैंक में गिरावट के बाद सेंसेक्स ने सुबह की 400 अंक की बढ़त गंवाई

Source : business.khaskhabar.com | Jan 24, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex loses 400 points morning gain after fall in axis bank 614553नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बैंकों के बिकवाली के दबाव में आने के बाद बुधवार को भारतीय बाजार ने सुबह की बढ़त खो दी। सुबह 400 अंक से ज्यादा ऊपर खुलने वाला बीएसई सेंसेक्स अब 70,356 पर लाल निशान में है।

एक्सिस बैंक में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है, आईसीआईसीआई बैंक में 2 फीसदी, एशियन पेंट्स में 2 फीसदी, टीसीएस में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 1,175 रुपये के संशोधित टीपी के साथ एक्सिस बैंक को डाउनग्रेड कर न्यूट्रल कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 60.7 बिलियन रुपए रिपोर्ट किया, जो अनुमान से कम है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार का कहना है कि कल (मंगलवार) के करेक्शन का महत्वपूर्ण पहलू निफ्टी में 1.54 फीसदी की गिरावट नहीं है, बल्कि निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 3.15 फीसदी और 2.87 फीसदी की गिरावट है।

उन्होंने कहा कि व्यापक बाजार में वैलुएशन अत्यधिक और अस्थिर हो गया है, जैसा कि हाल ही में कई बार बताया गया है।

उन्होंने कहा कि करेक्शन का कारण मुख्य रूप से एफआईआई की निरंतर बिकवाली है, जिसने पिछले 5 दिनों में 27,830 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची।

कुछ खबरों और अफवाहों ने भी बाजार में बिकवाली में योगदान दिया। ऐसी खबर है कि सेबी 1 फरवरी से एफपीआई के लिए नियमों को सख्त कर रहा है। इससे कुछ एफपीआई बिकवाली कर सकते हैं। उन्होंने कहा, इसके अलावा, एक अफवाह भी उड़ रही है कि वित्त मंत्री एलटीसीजी टैक्स में बदलाव कर सकती हैं, जिससे निवेशकों को अभी जो फायदा मिल रहा है, वह खत्म हो जाएगा।

--आईएएनएस

[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]