businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी,सेंसेक्स193 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex gains 193 points 175206मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। सेंसेक्स 192.83 अंकों की तेजी के साथ 28,661.58 पर और निफ्टी 57.50 अंकों की तेजी के साथ 8,879.20 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 13.16 अंकों की तेजी के साथ 28,481.91 पर खुला और 192.83 अंकों या 0.68 फीसदी तेजी के साथ 28,661.58 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,696.53 के ऊपरी और 28,419.27 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। टीसीएस (4.08 फीसदी), टाटा स्टील (4.01 फीसदी), गेल (2.80 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.18 फीसदी) और पॉवरग्रिड (1.95 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में - एक्सिस बैंक (1.72 फीसदी), आईटीसी (0.89 फीसदी), एचडीएफसी (0.56 फीसदी), डॉ. रेड्डी (0.40 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.30 फीसदी) प्रमुख रहे।

निफ्टी सुबह 3.15 अंकों की तेजी के साथ 8,818.55 पर खुला और 57.50 अंकों या 0.65 फीसदी तेजी के साथ 8,879.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,886.25 के ऊपरी और 8,809.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 91.60 अंकों की तेजी के साथ 13,514.49 पर और स्मॉलकैप 121.99 अंकों की तेजी के साथ 13,589.63 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.04 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.62 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.60 फीसदी), दूरसंचार (1.52 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (1.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.06 फीसदी) में गिरावट देखी गई। (आईएएनएस)

[@ तस्वीरें ऎसी जिन्हें देख आखों पर नही कर पाएंगे विश्वास]


[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]


[@ कुछ बातें छिपाएं अपने Boyfriend से]