businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा लुढ़का

Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex fell by more than 500 points 609864नई दिल्ली । दिग्गज शेयरों में बिकवाली के दबाव से बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 559 अंक गिरकर 71,712 पर आ गया।

अल्ट्राटेक सीमेंट में तीन फीसदी से ज्यादा गिरावट रही, एमएंडएम, एलएंडटी, विप्रो में दो फीसदी से ज्यादा गिरावट रही।

वी.के. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार विजयकुमार ने कहा कि देखने लायक एक महत्वपूर्ण प्रवृत्ति अस्थिरता सूचकांक वीआईएक्स में 14.5 तक की बढ़ोतरी है जो इंगित करती है कि उच्च अस्थिरता निकट है। सोमवार को आखिरी 30 मिनट में बिकवाली एक चेतावनी है कि उच्च स्तर पर बड़ी बिकवाली हो सकती है।

पिछले एक महीने में निफ्टी में आई 1000 प्वाइंट की तेजी ने बाजार को गति दी है।

2023 के उत्कृष्ट रिटर्न से प्रोत्साहित खुदरा निवेशक उत्साहित हो गए हैं और विशेष रूप से मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट में उच्च मूल्यांकन की परवाह किए बिना निवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, निवेशकों को 'नवीनता पूर्वाग्रह' के जाल में नहीं फंसना चाहिए और व्यापक बाजार में निम्न श्रेणी के शेयरों में निवेश से बचना चाहिए।

डॉलर और अमेरिकी बांड पैदावार में गिरावट इक्विटी के लिए अनुकूल वैश्विक संदर्भ प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि 2024 में एफआईआई प्रवाह बहुत बड़ा होने की संभावना है और इसमें उच्च गुणवत्ता वाले लार्ज-कैप को उठाने की क्षमता है, खासकर बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में जहां मूल्यांकन उचित है।

--आईएएनएस

[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]