businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजट के बाद 400 अंक से ज्यादा लुढक़ा सेंसेक्स

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down more than 400 points after budget 391802मुंबई। घरेलू शेयर बाजार ने आम बजट पर उत्साहीन प्रतिक्रिया दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया। बजट पेश होने के बाद प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा लुढक़ा और निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 13.28 बजे 414.38 अंकों यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 39,493.68 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 39,481.01 तक लुढक़ा जबकि सेंसेक्स सुबह मजबूती के साथ 39,990.40 पर खुला और 40,032.41 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 121.75 अंकों यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 11,825 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले निफ्टी मजबूती के साथ 11,964.75 पर खुलने के बाद 11,981.75 तक उछला लेकिन बजट पेश होने के बाद 11,825 तक लुढक़ गया।
(आईएएनएस)

[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]


[@ 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]