businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 109 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down by 109 pointsमुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 108.85 अंकों की गिरावट के साथ 27,361.96 पर और निफ्टी 34.90 अंकों की गिरावट के साथ 8,260.55 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 104.23 अंकों की तेजी के साथ 27,575.04 पर खुला और 108.85 अंकों या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 27,361.96 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,618.14 के ऊपरी और 27,318.20 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। भेल (3.72 फीसदी), वेदांता (2.40 फीसदी), बजाज ऑटो (2.14 फीसदी), टाटा स्टील (1.38 फीसदी) और हीरो मोटोकोर्प (0.97 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे कोल इंडिया (2.40 फीसदी), एचडीएफसी (2.09 फीसदी), भारती एयरटेल (1.91 फीसदी), रिलायंस (1.34 फीसदी) और ल्युपिन (1.25 फीसदी)। निफ्टी 38.20 अंकों की तेजी के साथ 8,333.65 पर खुला और 34.90 अंकों या 0.42 फीसदी गिरावट के साथ 8,260.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,336.30 के ऊपरी और 8,252.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 57.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,080.63 पर और स्मॉलकैप 82.40 अंकों की गिरावट के साथ 11.436.88 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से चार सेक्टरों बिजली (0.46 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.38 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.24 फीसदी) और वाहन (0.14 फीसदी) में तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- तेल एवं गैस (0.95 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.87 फीसदी), धातु (0.70 फीसदी), रियल्टी (0.69 फीसदी) और बैंकिंग (0.63 फीसदी)।

(IANS)