तीन दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 318 अंक लुढक़ा, निफ्टी में भी गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2019 | 

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक
लग गया। बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 318 अंक लुढक़र 38,897 पर बंद
हुआ और निफ्टी भी करीब 91 अंकों की गिरावट के साथ 11,597 पर बंद हुआ।
पिछले
लगातार तीन दिनों के कारोबार के दौरान दलाल स्ट्रीट में छाई रौनक गुरुवार
को समाप्त हो गई और बिकवाल का भारी दबाव बढऩे से प्रमुख शेयर सूचकांकों में
गिरावट दर्ज की गई।
ऑटो और धातु सेक्टरों के सूचकांकों में दो
फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट यस
बैंक के शेयर में रही।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों
वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह पिछले सत्र के मुकाबले मामूली कमजोरी के
साथ 39,204.47 पर खुला लेकिन बिकवाली के भारी दबाव के कारण सत्र के आखिरी
चरण में लुढक़ कर 38,861.25 पर आ गया। हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी आई,
लेकिन फिर भी सूचकांक 38,900 के नीचे ही रहा। कारोबार के आखिर में सेंसेक्स
पिछले सत्र से 318.18 अंकों यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 38,897.46
पर बंद हुआ। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,215.64 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स
के 30 शेयरों में से सिर्फ पांच शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि 25
शेयरों में गिरावट रही। तेजी वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी (2.52 फीसदी),
कोटक बैंक (0.31 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.26 फीसदी), बजाज फाइनेंस (0.14
फीसदी) और आईटीसी (0.05 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा
गिरावट वाले पांच शेयरों में यस बैंक (12.85 फीसदी), ओएनजीसी (4.24
फीसदी), टाटा मोटर्स (4.20 फीसदी), एमएंडएम (3.32 फीसदी) और वीईडीएल (3.29
फीसदी) शामिल रहे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 50 शेयरों वाला
संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 90.60 अंकों यानी 0.78
फीसदी की गिरावट के साथ 11,596.90 पर बंद हुआ। कारोबार के आरंभ में निफ्टी
भी कमजोरी के साथ 11,675.60 पर खुला और 11,677.15 के स्तर तक जाने के बाद
दिनभर के कारोबार के दौरान 11,582.40 के स्तर तक लुढक़ा। पिछले सत्र में
निफ्टी 11,687.50 पर बंद हुआ था।
बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल-कैप
सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। मिड-कैप सूचकांक पिछले
सत्र से 178.75 अंकों यानी 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 14,363.70 पर बंद
हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक 158.30 अंकों यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ
13,558.03 पर रहा।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांकों में
गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में ऑटो (2.65
फीसदी), धातु (2.38 फीसदी), एनर्जी (1.81 फीसदी), तेल व गैस (1.66 फीसदी)
और औद्योगिक (1.65 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 2,862 शेयरों में
कारोबार हुआ जिनमें से 832 में तेजी रही जबकि 1,864 शेयरों में गिरावट
दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 166 बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
(आईएएनएस)vvvvvvvvvvv
[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]
[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]
[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]