सेंसक्स में 158 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2019 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 157.89 अंकों की गिरावट के साथ 35,876.22 पर और निफ्टी
47.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,746.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक
एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह
30.97 अंकों की तेजी के साथ 36,065.08 पर खुला और 157.89 अंकों या 0.44
फीसदी गिरावट के साथ 35,876.22 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स
ने 36,109.10 के ऊपरी और 35,799.42 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के
मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक
72.39 अंकों की तेजी के साथ 14,107.61 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 23.03 अंकों
की तेजी के साथ 13,363.99 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.55 अंकों की
गिरावट के साथ 10,786.10 पर खुला और 47.60 अंकों या 0.44 फीसदी गिरावट के
साथ 10,746.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,792.70 के
ऊपरी और 10,718.75 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 9
शेयरों में तेजी रही। औद्योगिक (0.84 फीसदी), बैंकिंग (0.78 फीसदी),
स्वास्थ्य सेवाएं (0.49 फीसदी), रियल्टी (0.47 फीसदी) और वाहन (0.44 फीसदी)
में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख
रहे -तेल और गैस (2.11 फीसदी), दूरसंचार (1.95 फीसदी), ऊर्जा (1.74
फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.28 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.14 फीसदी)।
(आईएएनएस)
[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]
[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]
[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]