businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी,सेंसेक्स 183 अंक ऊपर बंद

Source : business.khaskhabar.com | Oct 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex closes after gaining strength of 183 pointsमुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 183.15 अंकों की तेजी के साथ 27,470.81 पर और निफ्टी 43.75 अंकों की तेजी के साथ 8,295.45 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 178.98 अंकों की तेजी के साथ 27,466.64 पर खुला और 183.15 अंकों या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 27,470.81 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,555.06 के ऊपरी और 27,421.71 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही।

आईटीसी (2.81 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.81 फीसदी), गेल (2.11 फीसदी), एनटीपीसी (1.92 फीसदी) और एचडीएफसी (1.90 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (3.42 फीसदी), वेदांता (2.67 फीसदी), लार्सन एंड टुब्रो (2.58 फीसदी), मारूति (2.05 फीसदी) और विप्रो (1.68 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 56.55 अंकों की तेजी के साथ 8,308.25 पर खुला और 43.75 अंकों या 0.53 फीसदी तेजी के साथ 8,295.45 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,328.10 के ऊपरी और 8,280.75 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप 28.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,138.23 पर और स्मॉलकैप 43.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,519.28 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.30 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.08 फीसदी), तेल एवं गैस (0.81 फीसदी), बिजली (0.39 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। तीन सेक्टरों- पूंजीगत वस्तु (1.56 फीसदी), वाहन (0.73 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.40 फीसदी) में गिरावट रही।
(आईएएनएस)