व्यापार युद्ध के साये में लुढक़ा बाजार, सेंसेक्स 39000 से नीचे बंद
Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2019 | 

मुंबई। व्यापार-युद्ध और भूराजनीतिक तनाव के कारण निवेशकों के उत्साह में
आई कमी के कारण सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दवाब दिखा,
जिससे प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का
प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 491.28 अंकों यानी 1.25 फीसदी गिरावट के
साथ 38,960.79 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी
151.15 अंकों यानी 1.28 फीसदी की लुढक़ कर 11,672.15 पर बंद हुआ।
धातु
क्षेत्र के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। विदेशी संकेतों के
साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में रही तेजी का भारतीय
बाजार पर असर देखने को मिला।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30
शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.29 अंकों की मजबूती के
साथ 39,514.36 पर खुला, जबकि 491.28 अंकों यानी 1.25 फीसदी की भारी गिरावट
के साथ 38,960.79 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी
स्तर 39,540.42, जबकि निचला स्तर 38,911.49 रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स
पिछले सत्र के मुकाबले 500 अंकों से ज्यादा लुढक़ा।
नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.7 अंकों
की बढ़त के साथ 11,844.00 पर खुला और कारोबार के अंत में 151.15 अंकों
यानी 1.28 फीसदी लुढक़ कर 11,672.15 पर रहा। दिनभर के कारोबार के दौरान इसका
ऊपरी स्तर 11,844.05, जबकि निचला स्तर 11,657.75 रहा।
बीएसई के
मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिड-कैप सूचकांक
189.72 अंकों यानी 1.29 फीसदी गिरावट के साथ 14,531.27 पर बंद हुआ। बीएसई
स्मॉल-कैप सूचकांक 193.25 अंकों यानी 1.35 फीसदी लुढक़ कर 14,172.68 पर बंद
हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ तीन हरे निशान के साथ बंद
हुए, बाकी 27 में गिरावट दर्ज की गई। बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में यस
बैंक (0.74 फीसदी) और कोल इंडिया (0.10 फीसदी) रहे, जबकि इन्फोसिस का शेयर
सपाट बंद हुआ। वहीं, गिरावट वाले शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील
(5.66 फीसदी), वीईडीएल (3.33 फीसदी), टाटामोटर्स (3.20 फीसदी), एक्सिस
बैंक (2.93 फीसदी) और भारती एयरटेल (2.77 फीसदी) में दर्ज की गई।
बीएसई
के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन सबसे
ज्यादा गिरावट धातु (3.05 फीसदी), ऊर्जा (2.49 फीसदी), तेल व गैस (2.34
फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.32 फीसदी) और दूरसंचार (2.19 फीसदी) में दर्ज
की गई।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 2,897
शेयरों में से 758 में तेजी, जबकि 1,992 में गिरावट दर्ज की गई। कुल 147
शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ सेब सेहत के लिए लाभकारी]
[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]
[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]