businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

40 फीसदी नकदी ग्रामीण इलाकों में भेजें बैंक : RBI

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 send 40 percent currency to rural areas rbi tells banks 151123मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि ग्रामीण इलाकों में नकदी की आपूर्ति पर्याप्त नहीं है, इसलिए बैंक कम से कम 40 फीसदी नकदी ग्रामीण शाखाओं में भेजें।

आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘बैंकों द्वारा ग्रामीण इलाकों में की जा रही नोटों की आपूर्ति ग्रामीण आबादी की जरूरतों के मुताबिक नहीं है। इसलिए बैंकों सलाह दी जाती है कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी), केंद्रीय जिला सहकारी बैंक (डीसीसीबी) और वाणिज्यिक बैंक, व्हाइट लेबल एटीएम और पोस्ट ऑफिस को प्राथमिकता के आधार पर नकदी की आपूर्ति करे।’’

आरबीआई ने बैंकों से ग्रामीण इलाकों के लिए 500 रुपये, 100 रुपये और उससे कम के ज्यादा नोट जारी करने के लिए कहा। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर सिक्कों की आपूर्ति करने को कहा और जरूरत पडऩे पर केंद्रीय बैंक से भी इसे जारी किया जाएगा।

आरबीआई ने कहा, ‘‘ग्रामीण आबादी की जरूरत प्रत्येक जिले की ग्रामीण और शहरी आबादी के मिश्रण के आधार पर भिन्न होती है। इसलिए बैंक साप्ताहिक औसत आधार पर प्रत्येक जिले की जरूरत के अनुरूप नकदी की आपूर्ति सुनिश्चित करें।’’ (आईएएनएस)

[@ बनना है चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट...तो पढें]


[@ 28 हजार से शुरू है इन बाइक की कीमत, बज़ट में होगी फिट]


[@ ब्रेकअप के बाद रणबीर इस अभिनेत्री को कर रहे डेट!]