businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कुडनकुलम का दूसरा संयंत्र मार्च अंत तक चालू होगा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 second n plant at kudankulam to restart by march end 183758चेन्नई । तमिलनाडु के कुडनकुलम में 1000 मेगावाट का दूसरा परमाणु संयंत्र दो सप्ताह के भीतर चालू हो जाएगा, जबकि इतनी ही क्षमता की पहली इकाई को मध्य अप्रैल में ईंधन भरने के लिए बंद कर दिया जाएगा।

कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना (केएनपीपी) के निदेशक एच.एन. साहू ने सोमवार को आईएएनएस से कहा कि तीसरे रिएक्टर के निर्माण के लिए कंक्रीट गिराने का काम मई अंत में शुरू होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी इकाई प्रणालियों के परीक्षण के लिए कल (रविवार को) बंद कर दी गई। इसे मार्च अंतिम सप्ताह में फिर से चालू किया जाएगा।’’

पॉवर ऑपरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड (पोसोको) के अनुसार, केएनपीपी की दूसरी इकाई को डायनामिक ट्रिप टेस्ट के लिए जबरन बंद कर दिया गया था।

साहू ने पहली इकाई के बारे में कहा कि औसत उत्पादन क्षमता का लगभग 85 प्रतिशत है और फिर से ईंधन भरने के लिए इसे मध्य अप्रैल में बंद कर दिया जाएगा।

प्रत्येक वर्ष रिएक्टर के 163 ईंधन बंडलों का एक-तिहाई हिस्सा यानी 54 बंडल बदले जाएंगे।

साहू ने कहा, ‘‘पहली इकाई के लिए ईंधन भरने का यह दूसरा चक्र होगा।’’

उन्होंने कहा कि तीसरी इकाई पहला कंक्रीट डालने की तिथित से 69 महीनों के भीतर तैयार हो सकती है। पहला कंक्रीट मई के अंत में डाला जा सकता है।
(आईएएनएस)

[@ अगर वजन घटाने की ठानी है,तो इसे जरूर पढें]


[@ ज्योतिष शास्त्र ने बताया, क्यों होती है विवाह में देरी]


[@ इंसानों के बीच रह ऎसा बना भालू, जरूर पढ़ें ]