businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने ब्रोकरेज शुल्क 25 फीसदी घटाया

Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sebi reduces brokers fee by 25 percent 157308जयपुर। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शनिवार को ब्रोकरेज शुल्क में 25 फीसदी की कटौती की घोषणा की है, साथ ही बाजार में निवेश करनेवालों के लिए डिजिटल तरीके से नियामकों को भुगतान करने में सक्षम बनाने के लिए नियमों में संशोधन का निर्णय लिया है।

सेबी ने कहा कि बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया है। सेबी ने कहा, ‘‘सेबी के लिए अगले तीन वर्षों के लिए अनुमानित आय और व्यय को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने ब्रोकर द्वारा दी जाने वाली फीस में 25 फीसदी की कटौती का निर्णय लिया है। अब प्रति करोड़ के कारोबार पर 20 रुपये के बजाए 15 रुपये फीस ली जाएगी।’’

सेबी ने एक बयान में कहा, ‘‘बोर्ड ने एनईएफटी या आरटीजीएस के रूप में डिजिटल माध्यम से सेबी को भुगतान करने के लिए बाजार के प्रतिभागियों को सक्षम करने के लिए विभिन्न नियमों में संशोधन को मंजूरी दे दी है।’’ (आईएएनएस)

[@ वस्त्र बताते हैं व्यक्तित्व,व्यवसाय,चरित्र के बारे में...]


[@ मां‍गलिक दोष का हव्वा नहीं, निवारण के ये तरीके अपनाएं]


[@ पासवर्ड लॉक गुजरे जमाने की बात, देखिए कुछ हाईटेक तकनीक]