businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने लगाई चने के नए अनुबंधों पर रोक

Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sebi imposed new contract for grams in mumbai 47032मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वायदा बाजारों में चने के नए अनुबंधों पर रोक लगा दी, साथ ही निवेशकों से कहा गया है कि वे अपने मौजूदा अनुबंधों का निपटान करें। दलहन की श्रेणी में अभी जिंस वायदा बाजारों में सिर्फ चने में ही वायदा कारोबार की अनुमति है। सरकार दालों की कीमतों पर लगाम के लिए कई स्तरों पर प्रयास कर रही है। दालों के दाम 200 रूपए किलो की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।

ऐसे में नियामक सेबी ने दालों की कीमतों में किसी सटोरिया गतिविधि पर अंकुश के लिए चना वायदा के नए अनुबंध शुरू करने पर रोक लगा दी है।
साथ ही मौजूदा अनुबंधों में नए सौदे करने पर भी रोक लगाई गई है। चने के दाम पिछले एक साल में 24 प्रतिशत बढक़र 94 रूपए किलो पर पहुंच गए हैं। सरकार ने हालांकि, अपनी एजेंसियों को चना दाल की बिक्री 60 रूपए किलो पर करने का निर्देश दिया है। एक विज्ञप्ति में सेबी ने कहा कि यह फैसला मांग और आपूर्ति के अंतर को देखते हुए लिया गया है। चने की कीमतों के रूख से यह पता चलता है। सेबी ने जिंस डेरिवेटिव्स एक्सचेंजों को निर्देश दिया है कि वे अगले आदेश तक कोई नया चना अनुबंध शुरू नहीं करें।