businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने कमोडिटी एक्सचेंजों पर लेन-देन प्रभार बढ़ाया

Source : business.khaskhabar.com | Jan 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sebi hikes transaction charges on commodity exchanges 283902मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंजों द्वारा लगाए गए ‘कारोबार खंड’ में सर्वाधिक से सबसे कम लेन-देन शुल्क के अनुपात में बढ़ोतरी की है।

नियामक ने एक परिपत्र जारी कर कहा कि यह इसे जारी करने के 30 दिनों के बाद से लागू होगा। सेबी ने कहा, ‘‘एक्सचेंज यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी कांट्रैक्ट के ‘कारोबार खंड’ में सर्वाधिक और सबसे कम लेन-देन शुल्क का अनुपात 2:1 से अधिक न हो।’’

वर्तमान में, सर्वाधिक और सबसे कम लेन-देन शुल्क का अनुपात किसी भी कांट्रैक्ट में 1.5:1 से अधिक नहीं होता है।

साल 2016 के सितंबर में, सेबी ने कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंजों के लिए कमोडिटी डेरिवेटिव कारोबार पर शुल्क लगाने के लिए नियम निर्धारित किए थे।

कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज विभिन्न कमोडिटी के कांट्रैक्ट के लिए या एक ही कमोडिटी में कांट्रैक्ट के लिए विभिन्न शुल्क वसूलते हैं।
(आईएएनएस)

[@ B. Spl: पढ़ाई से बचने के लिए यह काम करती थी चुलबुली काजोल]


[@ यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ]


[@ क्यों काटा ब्रह्मा का 5वां सिर, जानें-शिव के 19 अवतार]


Headlines