businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SC ने RBI से पूछा-बडे लोन वापसी के लिए क्या कदम उठाए?

Source : business.khaskhabar.com | Apr 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sc questioned rbi what you have done for loan repayment 28481नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों से करोड़ों के लोन लेकर ना चुकाने वाले डिफाल्टरों के मामले में आरबीआई पर उठाए सवाल हैं। आज सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बड़े लोन वापस लाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। आरबीआई ने कहा कि रिपोर्ट सावर्जनिक नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है। कोर्ट ने आज सुनवाई में कहा कि लोग सरकारी बैंकों से हजारों करोड़ लोन लेकर डिफाल्टर हो जाते हैं और कंपनियों को बंद कर देते हैं। इतना ही नहीं, खुद दीवालिया घोषित कर देते हैं। वहीं, कई गरीब किसान हैं जो थोड़ा सा पैसा उधार लेते हैं और उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाती है।
चीफ जस्टिस ने कहा कि आरबीआई बैंकों का रेगुलेटर भी है और उसे देखना होता है कि जनता का पैसा कहां जा रहा है। क्या आपके पास ऐसा कोई तरीका है कि आप बैंकों के गलत तरीके से लोन दिए जाने पर कार्रवाई हो सके। कोर्ट ने कहा कि बैंक कैसे ऐसे व्यक्ति को लोन दे सकते हैं जिनके लोन चुकाने की उम्मीद ही ना हो। ये जानते हुए भी कि जो संपत्ति वो गिरवी रखते हैं वो पहले ही किसी के पास गिरवी रखी है।

सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन बैंक एसोसिएशन और वित्त मंत्रालय को नोटिस जारी कर पूछा, कि क्या आरबीआई को दी गई डिफाल्टर लिस्ट को सावर्जनिक किया जा सकता है या नाम और राशि को गुप्त रखा जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई की रिपोर्ट देखने के बाद चिंता जताते हुए कहा, लोन की राशि बहुत बड़ी है। मैं हैरान हूं कि क्या ये राशि सावर्जनिक किए जा सकते हैं? आरबीआई का कहना है कि ये राशि या नाम सावर्जनिक नहीं किए जा सकते। मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।