businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI ने 75 फीसदी तक कम किए NEFT और RTGS शुल्क

Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi reduces neft and rtgs charges by up to 75 percent 236338नई दिल्ली। देश के सबसे बडे सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर और रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट लेनदेन के शुल्क में 75 फीसदी तक कटौती की है, जो 15 जुलाई से लागू होगी। बैंक द्वारा गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि शुल्क में की गई यह कटौती बैंक की इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवा द्वारा किए गए लेनदेन पर लागू होगी।
एसबीआई के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार ने कहा कि यह हमारी रणनीति और सरकार द्वारा डिजिटल अर्थव्यवस्था पर जोर दिए जाने के अनुरूप है। एनईएफटी और आरटीजीएस लेनदेन पर शुल्क घटाकर हमने इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम उठाया है।

एसबीआई ने हाल ही में आईएमपीएस के जरिए एक हजार रुपये तक के फंड ट्रांसफर पर से शुल्क हटा दिया था। साल 2017 के 31 मार्च तक एसबीआई के कुल 3.27 करोड़ इंटरनेट बैंकिंग ग्राहक थे और 2 करोड़ मोबाइल बैंकिंग के ग्राहक थे। ज्ञातव्य है कि एसबीआई फिलहाल 10 हजार रुपए की एनईएफटी पर ग्राहकों से 2 रुपए वसूलता है।
अब कटौती के बाद यह शुल्क घटकर 1 रुपए पर आ जाएंगे। साथ ही इस पर 18 फीसदी जीएसटी वसूल किया जाएगा। साथ ही एसबीआई ने छोटे डिजिटल लेनदेन को बढावा देने के लिए 1,000 रुपये तक के आईएमपीएस तत्काल भुगतान सेवा हस्तांतरण पर शुल्क समाप्त कर दिया है। इससे पहले 1,000 रुपये तक के आईएमपीएस लेनदेन पर देय सेवाकर के साथ स्टेट बैंक प्रति लेनदेन 5 रुपये का शुल्क वसूल रहा था।

[@ एक अण्डे के अनेक लाभ]


[@ रोज बच्चों से कहना न भूलें ये 5 बातें ]


[@ 21 को होंगे शनि वक्री, कुछ राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, कुछ का बंटाधार ]