businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई ने बॉन्ड जारी कर 3,717 करोड़ रुपये जुटाए

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi raised rs 3717 crore by issuing bonds 547132
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चालू वित्तवर्ष में बुधवार को 8.25 प्रतिशत कूपन दर पर अपने तीसरे बेसल 3 अनुपालक एडिशनल टियर 1 बॉन्ड जारी कर 3,717 करोड़ रुपये जुटाए। बॉन्ड की आय का उपयोग अतिरिक्त टीयर 1 पूंजी और बैंक के समग्र पूंजी आधार को बढ़ाने और आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार पूंजी पर्याप्तता को मजबूत करने में किया जाएगा।

इन बॉन्डों की अवधि 10 साल के बाद और उसके बाद प्रत्येक वर्षगांठ पर कॉल विकल्प के साथ स्थायी है।

एसबीआई द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस मुद्दे ने 4,537 करोड़ रुपये की बोली के साथ निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की और 2,000 करोड़ रुपये के आधार मुद्दे के मुकाबले लगभग 2.27 गुना ओवर सब्सक्राइब किया गया।
बोलियों की कुल संख्या 53 थी, जो व्यापक भागीदारी का संकेत देती है। बयान में कहा गया है कि निवेशक भविष्य और पेंशन फंड और बीमा कंपनियों में थे।
--आईएएनएस

[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]