businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI जमा दरों पर करेगी पुनर्विचार:अरूंधति

Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi may soon rethink on interest rates on deposits arundhati bhattacharya 150789मुंबई। नए साल पर ब्याज दरों में 0.9 फीसदी कमी का तोहफा देने के बाद भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरूंधति भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि जमा दरों पर भी जल्द ही पुनर्विचार किया जाएगा क्योंकि नोटबंदी के बाद बैंकों में भारी धनराशि जमा कराई गई है, जिसके बाहर निकल जाने की संभावना है।

उन्होंने कहा,नोटबंदी के कारण लोगों ने भारी मात्रा में धन बैंकों में जमा किया, जिसके जल्द ही बाहर निकल जाने का अनुमान है। हालांकि हमें उम्मीद है कि लगभग 40 फीसदी धन बैंकों के पास ही रहेगा। बैंकिंग प्रणाली को फरवरी के अंत या मार्च की शुरूआत तक सामान्य अवस्था में लौटने की उम्मीद है।

रविवार को ब्याज दरों में की गई कटौती की घोषणा के बारे में भट्टाचार्य ने कहा, यह कटौती तरलता के कारण की गई है। प्रणाली में पिछले डेढ़ महीने में अप्रत्याशित तरलता आई है। यह साल के पहले 9 महीनों की तुलना में डेढ गुणा है। अनुमान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर को की गई नोटबंदी की घोषणा के बाद बैंकों में 14.9 लाख करोड की रकम जमा की गई है। इसके साथ ही अतिरिक्त तरलता को कर्ज कारोबार की कम वृद्धि दर से चिन्हित किया जाता है।

भट्टाचार्य ने कहा,लेकिन हम स्पष्ट संकेत देना चाहते हैं कि हम व्यापार के लिए खुले हैं। अर्थव्यवस्था में मांग है, इसलिए इस मोर्चे पर अनिश्चितता नहीं होनी चाहिए। अपूर्व तरलता और कम क्रेडिट ग्रोथ के साथ हमारे पास दरों में कटौती की गुंजाइश है। (आईएएनएस)

[@ नशेडी पति ने ब्लेड से खुद ही चीर दिया गर्भवती पत्नी का पेट ]


[@ रिहाना की इस तस्वीर ने मचाया तहलका]


[@ केट मॉस की प्राइवेट फोटो ऑनलाइन लीक]