businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई ने ‘उन्नति’ क्रेडिट कार्ड लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi launches unnati credit card 190914नई दिल्ली। भारत के अग्रणी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं में से एक एसबीआई कार्ड ने भारतीय स्टेट बैंक के सभी ग्राहकों के साथ ही देशभर के जन-धन खाताधारकों को भी लक्ष्य कर एक अनूठा क्रेडिट कार्ड ‘एसबीआई कार्ड उन्नति’ लांच किया है।

एसबीआई कार्ड ‘उन्नति’ ऐसे लोगों को क्रेडिट कार्ड से लेन-देन में सक्षम बनाएगा, जिनका पहले से कोई क्रेडिट इतिहास नहीं रहा है और वे पहली बार क्रेडिट काड्र्स का इस्तेमाल करेंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि देश डिजिटलीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है, ऐसे में एसबीआई कार्ड ने नकदी-रहित लेनदेन के दायरे में नए उपयोगकर्ता को शामिल करने के लिए उन्नति कार्ड पेश किया है।

बिजली, कोयला, नवीन एवं नवीनीकृत ऊर्जा एवं खान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने यहां मंगलवार को आयोजित एक समारोह में एसबीआई क्रेडिट कार्ड ‘उन्नति’ को लांच किया।

एसबीआई कार्ड उन्नति देशभर में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए भारत के सबसे बड़े बैंक नेटवर्क की 20,000 से ज्यादा भारतीय स्टेट बैंक शाखाओं के माध्यम से उपलब्ध होगा। डिजिटल भुगतान के लिए सुविधाओं के विस्तार और क्रेडिट काड्र्स अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए एसबीआई कार्ड उन्नति को चार साल के लिए शून्य सालाना शुल्क पर दिया जाएगा।

कार्डधारक को इस कार्ड पर कई तरह के लाभ मिलेंगे, जिनमें भारत के सभी पेट्रोल पंपों पर ईंधन अधिभार में छूट, प्रत्येक 100 रुपये के खर्च पर 1 रिवार्ड प्वाइंट और विशिष्ट रिवाड्र्स कैटलॉग से आकर्षक उपहारों के लिए रिवार्ड प्वाइंट्स भुनाने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्नति कार्डधारक अगर निश्चित सालाना खर्च की सीमा तक पहुंचते हैं तो उन्हें आकर्षक कैशबैक भी प्राप्त होगा, जो बचत को बढ़ाएगा और ग्राहकों को नकदी-रहित भुगतान अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘एसबीआई कार्ड उन्नति एक अनूठी पेशकश है जो नए उपयोगकर्ताओं की क्रेडिट कार्ड संबंधी जरूरतों को पूरा करेगा और खासतौर से उनके लिए उपयोगी होगा, जिनका कोई पिछला क्रेडिट इतिहास नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में, क्रेडिट इतिहास के अभाव में देश में क्रेडिट कार्डों की पहुंच बढ़ाना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। ऐसे में, यह कार्ड देश में क्रेडिट कार्ड की पहुंच में विस्तार करेगा और नए उपयोगकर्ताओं के लिए क्रेडिट कार्ड इतिहास तैयार करने में भी सहायक होगा, जिससे उन्हें संगठित वित्तीय दायरे में लाया जा सकेगा।’’

एसबीआई कार्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय जसूजा ने कहा, ‘‘नया एसबीआई कार्ड उन्नति क्रेडिट इतिहास नहीं रहने के कारण अपात्र आबादी के एक बड़े हिस्से को कार्ड से लेन-देन को सुगम बनाएगा। एसबीआई कार्ड उन्नति की पेशकश जनधन खाताधारकों सहित भारत भर के सभी ग्राहकों को की जाएगी और आसान, सुरक्षित और नकदी-रहित लेनदेन की दिशा में एक कदम आगे रहने में उन्हें सक्षम बनाएगा। इसके साथ ही कार्डधारकों को क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई लाभ भी मिलेंगे। उन्हें संगठित वित्त के मुख्यधारा में लाने में भी मदद मिलेगी और भविष्य में उनके कर्ज की लागत को आसान बनाएगा।’’
(आईएएनएस)

[@ इंसानों के बीच रह ऎसा बना भालू, जरूर पढ़ें ]


[@ इतनी बेबाक... ये क्या कह दिया सनी लियोन ने]


[@ प्रियंका एक पोशाक के कारण फिर सुर्खियों मे ....]