भोपाल । भोपाल दुग्ध सहकारी संघ ने सांची दूध की नई दरें रविवार से लागू कर
 दी हैं। नई दरों के अनुसार, दूध के दाम पांच रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए 
हैं। भोपाल दुग्ध सहकारी संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 
को सांची दूध की नई दरों को लागू करने का फैसला हुआ था, इन्हें रविवार से 
लागू कर दिया गया। नई दरों के तय होने से सभी किस्म के दूध के दाम दो रुपये
 प्रति लीटर बढ़ गए हैं, वहीं सांची चाय स्पेशल 35 रुपये प्रति लीटर से 
बढ़कर 40 रुपए प्रति लीटर हो गया है।[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]
[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]
[@ 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड]