मप्र में सांची दूध 5 रुपये प्रति लीटर तक महंगा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2019 | 

भोपाल । भोपाल दुग्ध सहकारी संघ ने सांची दूध की नई दरें रविवार से लागू कर
दी हैं। नई दरों के अनुसार, दूध के दाम पांच रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए
हैं। भोपाल दुग्ध सहकारी संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार
को सांची दूध की नई दरों को लागू करने का फैसला हुआ था, इन्हें रविवार से
लागू कर दिया गया। नई दरों के तय होने से सभी किस्म के दूध के दाम दो रुपये
प्रति लीटर बढ़ गए हैं, वहीं सांची चाय स्पेशल 35 रुपये प्रति लीटर से
बढ़कर 40 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
दुग्ध संघ की ओर से जारी की गई
दर सूची के अनुसार, सांची एफएमसी, सांची स्टैंडर्ड, सांची ताजा, सांची
चाह, सांची गाय दूध, सांची लाइट के 500 मिली लीटर के पैकेट में एक रुपये और
एक लीटर पर दो रुपये का इजाफा गिया गया। वहीं सांची एफसीएम का 200 मिली
लीटर का पैकेट 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये का हो गया है। इसके अलावा सांची
स्मार्ट के 200 मिलीलीटर के पैकेट की दर आठ रुपये प्रति पैकेट पहले की तरह
ही रहेगी। (आईएएनएस)
[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]
[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]
[@ 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड]