अब मात्र 1 रूपए में घर लाएं सैमसंग के ये स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2016 | 

नई दिल्ली। अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और पैसे की कमी
केे कारण नहीं खरीद पा रह हैं तो अब आपको चिंता की कोई जरूरत नहीं है। अब
आप सैमसंग के स्मार्टफोन मात्र 1 रूपया देकर घर ला सकते हैं। दरअसल सैमसंग
भारत में मेक फॉर इंडिया सेलिब्रेट कर रही है। इसमें कंपनी ग्राहकों को कई
आकर्षक डील ऑफर कर रही है। इनमें 1 1 रुपये वाली डील भी है। कंपनी की इस
स्कीम के तहत आप मात्र 1
रुपये देकर गैलेक्सी नोट 5 और गैलेक्सी एस 6 जैसे स्मार्टफोन खरीद सकते
हैं। शेष रकम आपको 10 मासिक किश्तों में देनी होगी।
कंपनी का यह ऑफर 15
मई तक चलेगा। इसके लिए आपको फर्स्ट पेमेंट ऑप्शन में बजाज फाइनसर्व या
कैपिटल फर्स्ट को सेलेक्ट करना होगा। इतना ही नहीं कंपनी सभी डेबिट कार्ड
और क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का कैशबैक ऑफर भी दे रही है। कंपनी के इस ऑफर
के तहत आप गैलेक्सी एस 6, गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी ए7, गैलेक्सी ए5 जैसे
स्मार्टफोन 1 रूपए में घर ला सकते हैं। सैमसंग अपने स्मार्टफोन के अलावा
टीवी, एसी और फ्रिज पर भी ऑफर्स दे रही है।