businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिक्सबी क्षमता वाले मिनी स्पीकर पर काम कर रहा सैमसंग : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung working on mini bixby powered smart speaker report 360208सैन फ्रांसिस्को। दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग कथित रूप से वॉइस असिस्टेंट ‘बिक्सबी’ से लैस ‘गैलेक्सी होम’ स्मार्ट स्पीकर का सस्ता संस्करण लाने की योजना बना रहा है।

‘द वर्ज’ की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, जहां नए स्पीकर की विशेषताएं अभी सार्वजनिक नहीं हुई हैं, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें कुछ फीचर मूल ‘गैलेक्सी होम’ के होंगे, जिसकी सैमसंग ने अगस्त में घोषणा की थी।

जहां मूल ‘गैलेक्सी होम’ स्पीकर बाजार में नहीं आया है, वहीं मिनी बिक्सबी स्पीकर ‘गूगल होम’ और ‘अमेजन ईको’ पर 200 डॉलर से कम कीमत पर उपलब्ध हो सकते हैं।

‘सैममोबाइल’ की रिपोर्ट के अनुसार, मिनी बिक्सबी स्पीकर में ‘गैलेक्सी होम’ से कम माइक्रोफोन्स हो सकते हैं और इसमें शायद ‘सबबूफर’ नहीं है।

अमेरिका में प्रमुख उत्पाद ‘गैलेक्सी नोट 9’ के लांच के समय प्रदर्शित किए गए ‘गैलेक्सी होम’ में आठ माइक्रोफोन्स हो सकते हैं।

धातु के तीन मजबूत पायों पर खड़ा मूल ‘गैलेक्सी होम’ काले कपड़े में लपेटे हुए एक ‘मिनी स्पेस कैप्सूल’ जैसा दिखता है, जिसकी छत समतल है। इसकी छत पर टच-इनेबल्ड कंट्रोल बटन है।

धातु के तीन पायों के कारण इसे घर में कहीं भी रखा जा सकता है, जबकि अन्य स्मार्ट स्पीकर्स को डेस्क या टेबलटॉप की जरूरत होती है।

(आईएएनएस)

[@ घर में रखे इन पक्षियों के पंख, पैसों की तंगी होगी दूर]


[@ इन क्रैश कोर्सेज से बनाएं शानदार करियर]


[@ घर में पैसा नहीं टिकता तो आजमाएं ये वास्तु टिप्स]