दोहरे कैमरे वाले गैलेक्सी ए10एस को लाने की तैयारी में सैमसंग
Source : business.khaskhabar.com | Jun 24, 2019 | 

सियोल। हाल ही में गैलेक्सी ए10ई लॉन्च करने के बाद दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज कंपनी सैमसंग अब भारतीय बाजार के बजट के अनुसार नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए10एस लाने की तैयारी में जुट गया है।
जीएसएम अरीना ने देर शनिवार को सूचना दी कि ए10एस स्मार्टफोन को फेडरल कम्यूनिकेशन्स कमीशन (एफसीसी) की वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया था।
सूची के अनुसार, इस डिवाइस की बैटरी 3,900एमएएच है। फोन की लंबाई 157 मिलीमीटर व चौड़ाई 75.8 मिलीमीटर (करीब 6.86 इंच) है।
इसमें फ्लैश के साथ दोहरा कैमरा है। हालांकि फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।
ऐसी उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च हो चुके गैलेक्सी ए10 का अपग्रेडेड वर्जन है।
स्मार्टफोन में 2जीबी रैम की सुविधा दी गई है। यह हूड के तहत मीडियाटेक हेलियो पी22 ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा।
इसमें एंड्रोयड पाई-बेस्ड वन यूआई सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है।
(आईएएनएस)
[@ सेब सेहत के लिए लाभकारी]
[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]
[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात
]