सैमसंग ने नई गैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोन उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2017 | 

सियोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को उन्नत 16 मेगापिक्सल के अगले और पिछले कैमरे के साथ गैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोन को लांच किया।यह डिवाइल धातु के फ्रेम से बना है और इसका पिछला हिस्सा 3डी ग्लास का है। यह आईपी 68 रेटिंग के साथ पानी और धूल प्रतिरोधी है। इसके कारण यह बारिश, पसीना, बालू और धूल में भी खराब नहीं होगा।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष (मोबाइल कम्यूनिकेशन कारोबार) डी. जे. कोह ने एक बयान में बताया, ‘‘हमने अपने अद्वितीय दृष्टिकोण को डिजायन के साथ ही फीचर में भी एकीकृत किया है, जिससे हमारे गैलेक्सी के उपभोक्ता स्टाइल से समझौता किए बिना उन्नत प्रदर्शन पर गर्व करेंगे।’’
नई सीरीज के गैलेक्सी ए 7 और ए 5 में 3 जीबी रैम, 32 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी (जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है) के साथ है। जबकि गैलेक्सी ए 3 में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
नई ए सीरीज में रिवर्सिवल यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी लगाई गई है। (आईएएनएस)
[@ पके हुए तीन नींबू का यह टोटका आपके लिए लाएगा सौभाग्य]
[@ लेडी गागा को पसंद है ऐसे पुरुष ]
[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]