businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने पेश किए नए बजट गैलेक्सी स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung unveils new budget galaxy smartphones 508885नई दिल्ली। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने नए सस्ते गैलेक्सी ए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो टेक दिग्गज का एंट्री-लेवल गैजेट है। यह उन्नत सुविधाओं के साथ अधिक किफायती स्मार्टफोन की तलाश करने वाले यूजर्स को लक्षित करते हैं।

सैमसंग ने दो नए मॉडल, गैलेक्सी ए53 और ए33 जारी किए, दोनों 5जी कनेक्टिविटी के साथ, बिल्कुल नए 5एनएम प्रोसेसर से लैस, बेहतर नाइट और पोट्र्रेट मोड के साथ एआई कैमरा और क्रमश: 6.5-इंच और 6.4-इंच सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले के साथ आते हैं। दोनों में दो दिन की बैटरी लाइफ है और इसे लगभग एक घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के एमएक्स (मोबाइल एक्सपेरिएंस) डिवीजन के अध्यक्ष और प्रमुख रोह ताए-मून ने कहा, "हमारा मानना है कि हर कोई अपने जीवन पर मोबाइल प्रौद्योगिकी के सकारात्मक प्रभाव का अनुभव करने के अवसर का हकदार है।"

उन्होंने कहा, "लेटेस्ट गैलेक्सी ए सीरीज रिलीज के साथ, हम गैलेक्सी के उन्नत, अभिनव मोबाइल अनुभव का शानदार मूल्य पर आनंद लेना पहले से कहीं अधिक आसान बना रहे हैं।"

गैलेक्सी ए53 की कीमत 599,500 वोन (494 डॉलर) है और यह तीन कलर वेरिएंट- नीला, काला और सफेद में आता है। यह 1 अप्रैल से चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा। दक्षिण कोरिया में, प्री-ऑर्डर शुक्रवार से 24 मार्च तक चलेगा।

गैलेक्सी ए33 अप्रैल 22 से कुछ यूरोपीय देशों में 369 यूरो में उपलब्ध होगा। कोरियाई बाजार में रिलीज की तारीख और कीमत की घोषणा अभी बाकी है।

सैमसंग ने कहा कि गैलेक्सी ए73 5जी को भी कुछ बाजारों में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।

इस महीने की शुरूआत में, एप्पल ने इस साल के पहले उत्पाद कार्यक्रम में आईफोन एसई का अगली पीढ़ी का संस्करण लॉन्च किया, जो गैलेक्सी ए सीरीज के बराबर है।

--आईएएनएस

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ ये हसीना अब और बच्चे नहीं चाहतीं]


[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]