businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वैश्विक स्मार्टफोन बिक्री में सैमसंग अव्वल : रपट

Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung top selling smartphone brand globally report 46667न्यूयॉर्क। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने वर्तमान वर्ष की प्रथम तिमाही में दुनिया में सर्वाधिक स्मार्टफोन बेचे हैं और इस साल के आखिर तक वह 32 करोड़ स्मार्टफोन बेच सकती है। यह बात बुधवार को जारी एक रपट में कही गई है। अमेरिकी बाजार सर्वेक्षण कंपनी आईसी इनसाइट्स की रपट के मुताबिक, सैमसंग ने आलोच्य अवधि में 8.15 करोड़ स्मार्टफोन बेचे। इसके बाद एप्पल 5.16 करोड़ बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर है।

सर्वाधिक स्मार्टफोन बेचने वाली 12 कंपनियों में चीन की आठ कंपनियां हैं। भारत से पहली बार एक कंपनी माइक्रोमैक्स ने 12 कंपनियों के इस समूह में प्रवेश किया है। इसने आलोच्य अवधि में 50 लाख स्मार्टफोन बेचे और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस साल 2.5 करोड़ स्मार्टफोन बेच देगी, जो साल-दर-साल आधार पर 74 फीसदी अधिक है।

एंड्रॉयडहेडलाइंस डॉट कॉम ने रपट के हवाले से कहा कि चीन की कंपनियों में हुआवे तीसरे स्थान पर, ओप्पो चौथे स्थान पर, शियाओमी पांचवें पर, विवो छठे पर, जेडटीई आठवें पर, लेनोवो नौवें पर, टीसीएल 10वें पर और मीजू 11वें पर है। सोनी, माइक्रोसॉफ्ट और कूलपैड जैसी कंपनियां इस साल शीर्ष 12 से बाहर हो गईं। आईसी इनसाइट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन की कुल वैश्विक बिक्री इस साल पांच फीसदी बढक़र 1.5 अरब हो जाएगी, जो एक साल पहले 1.43 अरब थी।

(आईएएनएस)