businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग के गैलेक्सी एम10, एम20 स्मार्टफोन्स 28 जनवरी को लांच होंगे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung to launch galaxy m10 for rs 7990 m20 for rs 10990 364111नई दिल्ली। सैमसंग भारतीय बाजार में 28 जनवरी को दो इंडस्ट्री-फस्र्ट गैलेक्सी ‘एम’ स्मार्टफोन्स लांच करेगी, जो अमेजन डॉट इन पर पांच मार्च से उपलब्ध होंगे।

उद्योग से जुड़े सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि एम10 की कीमत 7,990 रुपये और एम20 की कीमत 10,990 रुपये होगी।

सैमसंग ने नई सीरीज को सबसे पहले भारतीय बाजार में लांच किया है। ‘एम’ सीरीज सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे।

‘एम’ सीरीज के स्मार्टफोन्स में पहली बार इनफिनिटी वी डिस्प्ले और विशाल बैटरी क्षमता उपलब्ध कराई गई है, जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर सैमसंग के नोएडा स्थित फैक्टरी में विनिर्मित किया गया है। यह फैक्ट्री दुनिया की सबसे विशाल मोबाइल फोन फैक्ट्री है।

नई रेंज में शक्तिशाली डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर होंगे।

गैलेक्सी एम20 में विशाल 5,000 एमएएच की बैटरी होगी, जबकि एम10 में 3,500 एमएएच की बैटरी होगी। (आईएएनएस)

[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]


[@ यहां कब्र के नीचे सपरिवार रहते हैं, जानिए क्यों ....]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]