businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग उत्तराधिकारी की गिरफ्तारी के बाद कंपनी के शेयर लुढक़े

Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung stocks plunge after arrest of heir 173814सियोल। दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष एवं उत्तराधिकारी ली जे योंग की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली।

भ्रष्टाचार मामले में ली की कथित भूमिका के मद्देनजर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सियोल स्टॉक एक्सचेंज में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर तेज गिरावट के साथ खुला। यह सुबह 9.30 बजे 0.47 फीसदी गिरावट के साथ 18.92 लाख वॉन (1.653 डॉलर) पर रहा।

इससे पहले सियोल केंद्रीय जिला अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में नए साक्ष्यों के बाद ली की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।

इस आदेश के बाद ली (48) को तुरंत गिरफ्तार कर सियोल की उइवांग जेल भेज दिया गया था।
(आईएएनएस)

[@ दिल ही तो है! जब आ गया किन्नर पर तो परी...?]


[@ सलमान की बात सुन दीपिका हुईं शर्म से लाल]


[@ इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर]