businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने साल की दूसरी तिमाही में भारत में 99 लाख स्मार्टफोन बेचे : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | July 20, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung ships 99mn smartphones in india catches up with xiaomi in q2 2018 328037नई दिल्ली। सैमसंग ने भातीय स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर से अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और साल 2018 की दूसरी तिमाही में कुल 99 लाख स्मार्टफोन्स की बिक्री की है, जो कि साल-दर-साल आधार पर 50 फीसदी की वृद्धि दर है। 2015 की चौथी तिमाही के बाद कंपनी की यह सबसे अच्छी वृद्धि दर है।

सिंगापुर की मार्केट रिसर्च कंपनी केनालिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

रिपोर्ट में कहा गया कि चीन की हैंडसेट निर्माता श्याओमी ने भी समीक्षाधीन तिमाही में कुल 99 लाख स्मार्टफोन की बिक्री की, जो भारतीय बाजार में किसी भी कंपनी की सबसे बेहतर तिमाही है।

दोनों कंपनियों द्वारा बेचे गए स्मार्टफोन्स की बाजार हिस्सेदारी 60 फीसदी है, जो एक साल पहले 43 फीसदी थी।

केनालिस के विश्लेषक तुआनाह ग्वेन ने कहा, ‘‘सैमसंग वापसी कर रही है। कंपनी श्याओमी के पोर्टफोलियो से सीधे टक्कर लेने वाले डिवाइस लांच कर रही है, अपने कैमरा और इमेजिंग क्षमताओं पर जोर दे रही है, जिसमें ‘पोट्रेट डॉली’ और ‘बैकग्राउंड ब्लर शेप’ फंक्शन प्रमुख हैं।’’

साल की दूसरी तिमाही में सैमसंग के ‘जे2 प्रो’ मॉडल की सबसे अधिक बिक्री हुई। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसके 23 लाख मॉडल बेचे।

इसकी तुलना में श्याओमी ने अपने ‘रेडमी 5ए’ डिवाइस के 33 लाख मॉडलों की बिक्री की।
(आईएएनएस)

[@ ज्योतिष से जानें कैसे प्रेमी है आप?]


[@ ...तो इसलिए रोजाना शेव करती है यह हसीना!]


[@ ये यमलोक का है दरवाजा]