businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

5जी-4जी एलटीई के साथ सैमसंग ने बनाया नया डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung sets new download speed record with 5g 4g lte 470593सोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को कहा कि कंपनी ने 5जी और 4जी दोनों बेस स्टेशनों का उपयोग करके एक एडवांस्ड टेलीकम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ इंडस्ट्री के सबसे तेज डाउनलोड स्पीड को हासिल कर लिया है। सोल के सूवान में किए गए एक डेमॉनस्ट्रेशन में कंपनी ने 5.23 गीगाबाइट प्रति सेकेंड (जीबीपीएस) के स्पीड को हासिल किया है, जो कि गैलेक्सी एस20 प्लस स्मार्टफोन में महज छह सेकेंड के भीतर 4 गीगाबाइट की एक फुल-एचडी फिल्म को डाउनलोड करने के लिए पर्याप्त है। इस काम के लिए ई-यूट्रान न्यू रेडियो डुअल कनेक्टिविटी (ईएन-डीसी) टेक्नोलॉजी की मदद ली गई।

ईएन-डीसी टेक्नोलॉजी में 4जी नेटवर्क का भरपूर लाभ उठाते हुए 5जी स्पीड को पावरफुल बनाया जा सकता है।

सैमसंग ने कहा कि यह मिलीमीटर वेव में 4जी की 40 मेगाहर्ट्ज की आवृत्ति और 5जी की 800 मेगाहर्ट्ज की आवृत्ति को मिलाने में सक्षम है।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की यह नई उपलब्धि पिछले साल के डेमॉनस्ट्रेशन में रिकॉर्ड की गई 4.25 जीबीपीएस की स्पीड के आगे चली गई है। इसमें एमयू-एमआईएमओ (मल्टी-यूजर मल्टीपल-इनपुट मल्टीपल-आउटपुट) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया था। (आईएएनएस)


[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]


[@ टी-20 रैंकिंग: कोहली टॉप 10 में शामिल, राहुल 6ठे स्थान पर पहुंचे]