businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग पे की भारत में लांचिंग जल्द

Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung pay in india soon 168641नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज सैमसंग अपने मोबाइल पेमेंट वॉलेट को 2017 की पहली छमाही में भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रही है।

माशाबले इंडिया की एक रपट के मुताबिक, सैमसंग ने सैंमसंग पे को भारत में लाने के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस से साझेदारी की है और वीजा और मास्टरकार्ड जैसे दिग्गजों के साथ भी बातचीत कर रही है।

देश में सैमसंग पे के लांच होने के बाद घरेलू ईवॉलेट दिग्गजों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।

रपट में कहा गया है, ‘‘सैमसंग ने इस सेवा का दिसंबर 2016 से ही भारत में परीक्षण शुरू कर दिया है। इस हफ्ते की शुरुआत में दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी कंपनी ने भारत में नोट 5 स्मार्टफोन का अपडेट जारी किया था, जिसके साथ सैमसंग पे एप भी दिया गया है।’’

हालांकि सैमसंग पे केवल महंगे और प्रीमियम सैमसंग स्मार्टफोन के साथ ही काम करेगा, जिससे इसकी पहुंच सीमित होगी।

मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के मुताबिक, भारत में गैलेक्सी एस 6, एस 6 एज, एस 6 एज प्लस, एस 7, एस 7 एज और नोट 5 (केवल इन्हीं मॉडलों पर सैमसंग पे काम करेगा) के 25 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं।

काउंटरपॉइंट के वरिष्ठ विश्लेषक तरुण पाठक के मुताबिक, ‘‘पेमेंट एप की शुरुआत के लिए ये प्रीमियम ग्राहक बेहतर रहेंगे।’’
(आईएएनएस)

[@ विटामिन डी के चमत्कारी लाभ]


[@ ड्रेस पसंद नहीं आई तो पति ने चबाई पत्नी की नाक ]


[@ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]