सैमसंग ने तीन नए फोल्डेबल स्मार्टफोन पेटेंट कराए : रिपोर्ट
Source : business.khaskhabar.com | Oct 21, 2020 | 

सियोल। दक्षिण कोरियाई टेक जाएंट सैमसंग ने तीन नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लिए पेटेंट दाखिल किया है। इन स्मार्टफोन्स में इनर कैमरों के लिए कटआउट्स बनाए गए हैं। लेट्सगोडिजिटल के मुताबिक सैमसंस इलेक्ट्रानिक्स ने वर्ल्ड इंट्लेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में इस साल अप्रैल में इन तीन नए स्मार्टफोन्स के लिए पेटेंट दाखिल किया था।
इस पेटेंट को 15 अक्टूबर को स्वीकार कर लिया गया।
इस पेटेंट में तीन अलग-अलग डिजाइन का जिक्र है। दो में आउटवर्ड फोल्डिंग स्क्रीन है जबकि एक में इनवार्ड फोल्डिंग स्क्रीन है।
सैमसंग ने एक और पेटेंट दाखिल लिया है, जिसके मुताबिक वह एक एक्पेंडेबल डिस्प्ले वाले फोन पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को जरूरत के क्षण बड़ा या छोटा स्क्रीन साइज दे सकता है। इसके बैकसाइड में एक प्लेट लगी होगी, जिसकी मदद से स्क्रीन के साइज को छोटा या बड़ा किया जा सकता है। (आईएएनएस)
[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]
[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]
[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]