businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर गैलेक्सी नोट ब्रांड को किया बंद

Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung officially kills off galaxy note brand 507137बार्सिलोना । दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग आधिकारिक तौर पर लोकप्रिय 'गैलेक्सी नोट' ब्रांड नामों में से एक को बंद कर रही है। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के हाल ही में जारी गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा का जिक्र करते हुए सैमसंग के स्मार्टफोन प्रमुख रोह ताए-मून ने इस खबर की पुष्टि की, जिन्होंने मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस 2022 में संवाददाताओं से कहा कि 'गैलेक्सी नोट अल्ट्रा के रूप में सामने आएगा'।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये खबर बिल्कुल हैरान करने वाली नहीं है। 2020 में गैलेक्सी नोट 20 और नोट 20 अल्ट्रा के जारी होने के बाद से सैमसंग ने गैलेक्सी नोट डिवाइस जारी नहीं किया है।

जब सैमसंग ने एक दशक पहले (अक्टूबर 2011 में) पहली बार गैलेक्सी नोट लॉन्च किया था, तब य्बड़े पैमाने पर (उस समय के लिए) 5.3-इंच स्क्रीन के साथ, यह 4.3-इंच स्क्रीन गैलेक्सी एस 2 या 3.5 इंच आईफोन 4एस जैसे समकालीन उत्पाद पर चढ़ गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़े स्मार्टफोन को लोकप्रिय बनाने में मदद करने के लिए नोट महत्वपूर्ण था, लेकिन यह सैमसंग के लिए सभी स्लैम डंक नहीं था।

हाल ही में सैमसंग ने 17 फरवरी को भारत में गैलेक्सी एस22 सीरीज को लॉन्च किया है।

भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस22 की कीमत 8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 72,999 रुपये और 8 जीबी प्लस 256 जीबी मॉडल की कीमत 76,999 रुपये रखी गई है।

गैलेक्सी एस22 प्लस 8 जीबी प्लस 128 जीबी मॉडल के लिए 84,999 रुपये से शुरू होता है और 8 जीबी प्लस 256 जीबी विकल्प के लिए 88,999 रुपये तक जाता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की कीमत 12 जीबी प्लस 256 जीबी विकल्प के लिए 1,09,999 रुपये है। इस बीच, टॉप-ऑफ-द-लाइन 12 जीबी प्लस 512 जीबी मॉडल की कीमत 1,18,999 रुपये है।(आईएएनएस)


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]