सैमसंग निओ क्यूएलईडी 8के टीवी के साथ मिलेगा मुफ्त टैबलेट और साउंडबार
Source : business.khaskhabar.com | Jan 04, 2022 | 

नई दिल्ली। सैमसंग ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह 85-इंच और 75-इंच निओ क्यूएलईडी 8के टीवी की खरीद पर एक सुनिश्चित मुफ्त साउंडबार दे रहा है।
इस ऑफर का लाभ 31 जनवरी तक देश भर के सभी प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स पर उठाया जा सकता है।
सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने एक बयान में कहा, "इन-होम एंटरटेनमेंट की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, बड़े स्क्रीन टीवी की मांग बढ़ रही है। टीवी पर विभिन्न प्रकार के कंटेंट की खपत के साथ, बड़े स्क्रीन टीवी को अपनाने में प्रीमियम देखने और ऑडियो अनुभव प्रमुख ड्राइवरों में से एक है।"
65-इंच निओ क्यूएलईडी 8के टीवी, 75-इंच यूएचडी टीवी, 65-इंच और 55-इंच निओ क्यूएलईडी टीवी के साथ-साथ 65-इंच, 55-इंच क्यूएलईडी टीवी खरीदने पर उपभोक्ताओं को गैलेक्सी ए7 एलटीई टैब जिसकी कीमत 21,999 रुपये है, उपहार के रूप में मिलेगा।
संभावित उपभोक्ता 20 प्रतिशत तक कैशबैक और विस्तारित वारंटी ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही सैमसंग के 55-इंच और उससे अधिक प्रीमियम रेंज के टेलीविजन पर आसान ईएमआई विकल्प 1,990 रुपये से शुरू हो सकते हैं।
इन ऑफर्स के तहत सैमसंग क्यूएलईडी टीवी 10 साल की नो-स्क्रीन बर्न-इन वारंटी के साथ आएंगे। उपभोक्ताओं को अन्य सैमसंग टीवी पर एक साल की स्टैंडर्ड और एक साल की अतिरिक्त वारंटी भी मिलेगी।
(आईएएनएस)
[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]
[@ IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...]
[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा
]