सैमसंग का नया 4जी स्मार्टफोन जेड2 बाजार में
Source : business.khaskhabar.com | Aug 24, 2016 | 

नई दिल्ली। सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में बजट स्मार्टफोन जेड2 उतारा, जिसकी 4,590 रुपये है। इस फोन के साथ रिलायंस जियो का तीन महीने का मुख्य प्रीव्यू ऑफर भी है, जिसमें 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड डाटा और वॉयस कॉलिंग दी जा रही है।
यह फोन टाइजेट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, जिसे सैमसंग ने अपने बेंगलुरू के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में तैयार किया है। इस फोन की भारत में बिक्री 29 अगस्त से शुरू होगी और कंपनी ने इसकी बिक्री के लिए पेटीएम के साथ करार किया है। यह फोन गोल्ड, ब्लैक और वाइन रेड कलर में उपलब्ध है।
इस फोन में चार इंच की डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ 1.5 गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम है। इस फोन में आठ जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 4जी पर आठ घंटे तक चलेगी।(आईएएनएस)