सोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि इसने दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में
कंपनी के पहले माइक्रो एलईडी टीवी की बिक्री शुरू कर दी है। ऐसा महामारी के
बाद से शुरू हुए ट्रेंड स्टे-एट-होम के दरमियां प्रीमियम टीवी की बिक्री
को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। सैमसंग ने कहा कि साल 2021 में
कंपनी की तरफ से पेश होने वाले टेलीविजन सेट में नियो क्लूएलईडी टीवी भी
शामिल है। इसमें क्व ॉनटम मिनी एलईडी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि आम
एलईडी की साईज का सिर्फ 1/40 है। सिंगापुर में बुधवार को नियो क्लूएलईडी
टीवी की लॉन्चिंग की गई और अगले महीने अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में
भी इन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]
[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]
[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा ]