सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी फिट2 फिटनेस ट्रैकर
Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2020 | 

गुरुग्राम। सैमसंग ने शनिवार को अपना नया फिटनेस ट्रैकर लॉन्च किया, जिसे
उसने गैलेक्सी फिट2 नाम दिया है। गैलेक्सी फिट2 स्लिम, लाइटवेट, लम्बी अवधि
वाले बैटरी वाला और ट्रैकिंग फीचर्स से लैस है।
इसकी कीमत 3999 रुपये है और यह दो रंगों-काले और स्कारलेट में उपलब्ध है। इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।
गैलेक्सी फिट2 में एक इंडेंटेड स्ट्रिप है जो पसीने को जमा नहीं होने देता।
इसका वजन 21 ग्राम है और 159एमएएच की बैटरी से लैस है। इस बैटरी के साथ यह एक बार चार्ज में 15 दिनों तक काम कर सकता है। (आईएएनएस)
[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]
[@ लियोनार्डो ने ऐसे भगाया तनाव]
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]