सोल। दक्षिण कोरिया की दिग्गज तकनीकि कंपनी सैमसंग की योजना शुरूआत में गैलेक्सी 22 अल्ट्रा को अपकमिंग 200 एमपी सेंसर के साथ पेश करना था और अब शायद इसे 108 एमपी मेन कैमरा सेंसर के साथ पेश किए जाने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है। जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग से संबंधित बेहद प्रतिष्ठित लीकस्टर्स आईसयूनिवर्स ने इस रिपोर्ट का यह कहते हुए समर्थन किया है कि कंपनी मेगापिक्सल की लड़ाई में अब और आगे नहीं जाएगी।[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]
[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]