businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज की भारत में और ऊंची होगी कीमतें

Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung galaxy s22 series to be priced aggressively in india 505735नई दिल्ली । सैमसंग अपनी लेटेस्ट गैलेक्सी एस22 सीरीज की कीमत कुछ अधिक 75,000 रुपये से 110,000 रुपये के बीच रखने के लिए तैयार है, जो पिछले साल की गैलेक्सी एस21 सीरीज से थोड़ा अधिक है। सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि हालांकि, कैमरा विभाग, डिस्प्ले और अन्य उद्योग-अग्रणी सुविधाओं में भारी उन्नयन के बावजूद गैलेक्सी एस22 की कीमतों में एस21 से अधिक उछाल नहीं देखा जा सकता है।

सैमसंग इस हफ्ते भारत के लिए गैलेक्सी एस22 सीरीज की कीमतों और ऑफर्स की घोषणा करेगा। कंपनी ने गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा 5जी को 1,05,999 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया था।

दक्षिण कोरियाई दिग्गज गैलेक्सी एस22 सीरीज को भारतीय ग्राहकों के लिए और आकर्षक बनाने के लिए आकर्षक ऑफर्स की भी घोषणा करेंगे।

सैमसंग पहली बार देश में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी एस22 सीरीज लॉन्च कर रही है। पिछली गैलेक्सी एस21 सीरीज एक्सीनॉस 2100 चिपसेट द्वारा संचालित थी।

एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि अगर भारत में गैलेक्सी एस22 सीरीज की कीमत 75,000 रुपये से शुरू होती है तो सैमसंग प्रीमियम सेगमेंट में बड़ी पैठ बनाएगी।

गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा 6.8 इंच, डायनामिक एमोएलईडी 2एक्स डिस्प्ले और 5,000 एमएएच बैटरी हाउसिंग एंड्रॉइड 12 और वन यूआई 4.0 के साथ आता है। यह फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, ग्रीन और बरगंडी रंगों में 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी, और 1 टीबी मॉडल 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ आता है।

गैलेक्सी एस22 (6.1-इंच) और गैलेक्सी एस22 प्लस (6.6-इंच) फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, ग्रीन और पिंक गोल्ड फिनिश में 128 जीबी और 256 जीबी मॉडल में 8 जीबी रैम के साथ उपलब्ध होंगे।

सैमसंग ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि ग्राहक 1,999 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके भारत में गैलेक्सी एस22 सीरीज और गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज को प्री-रिजर्व कर सकते हैं।

कंपनी के मुताबिक, ग्राहक गैलेक्सी एस22 सीरीज के स्मार्टफोन को 'गैलेक्सी एस22 प्री-रिजर्व वीआईपी पास' और गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज को 'गैलेक्सी टैब एस8 प्री-रिजर्व वीआईपी पास' के जरिए प्री-रिजर्व कर सकते हैं।

प्री-रिजव्र्ड ग्राहकों को 2,699 रुपये का गैलेक्सी स्मार्ट टैग भी मुफ्त मिलेगा। (आईएएनएस)

[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा ]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद]