businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज की प्री-बुकिंग भारत में शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Feb 10, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung galaxy s22 series pre bookings begin in india 505390नई दिल्ली। सैमसंग ने गुरुवार को घोषणा की है कि ग्राहक 1,999 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके भारत में गैलेक्सी एस22 सीरीज और गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज को प्री-रिजर्व कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, ग्राहक गैलेक्सी एस22 सीरीज के स्मार्टफोन को 'गैलेक्सी एस22 प्री-रिजर्व वीआईपी पास' और गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज को 'गैलेक्सी टैब एस8 प्री-रिजर्व वीआईपी पास' के जरिए प्री-रिजर्व कर सकते हैं।

प्री-रिजव्र्ड ग्राहकों को 2,699 रुपये का गैलेक्सी स्मार्ट टैग भी मुफ्त मिलेगा। ग्राहक सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सैमसंग डॉट कॉम और सैमसंग शॉप ऐप पर गैलेक्सी एस22 सीरीज के स्मार्टफोन या गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज को प्री-रिजर्व कर सकते हैं।

विनिर्देशों के संदर्भ में, गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा एक इमर्सिव 6.8-इंच, डायनामिक एमोएलईडी 2 एक्स डिस्प्ले और 5,000 एमएएच की बैटरी हाउसिंग एंड्रॉइड 12 और वन यूआई 4.0 के साथ आता है, जो 25 फरवरी से फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, ग्रीन और बरगंडी रंग 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी मॉडल 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा।

गैलेक्सी एस22 (6.1-इंच) और गैलेक्सी एस22 प्लस (6.6-इंच) भी 25 फरवरी से फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, ग्रीन और पिंक गोल्ड फिनिश में 128 जीबी और 256 जीबी मॉडल में 8 जीबी रैम के साथ उपलब्ध होंगे।

इस बीच, गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज में तीन एंड्रॉइड टैबलेट- गैलेक्सी टैब एस 8, गैलेक्सी टैब एस 8 प्लस और गैलेक्सी टैब एस 8 अल्ट्रा शामिल हैं।

गैलेक्सी टैब एस8 और गैलेक्सी टैब एस8 प्लस बेस 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के साथ-साथ 12 जीबी प्लस 256 जीबी विकल्प में उपलब्ध होंगे। हालाँकि, गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा 8 जीबी प्लस 128 जीबी, 12 जीबी प्लस 256 जीबी और टॉप-ऑफ-द-लाइन 16 जीबी प्लस 512 जीबी मॉडल में आता है। (आईएएनएस)

[@ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]