businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई लॉन्च अक्टूबर तक स्थगित : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung galaxy s21 fe launch postponed for october report 482797सियोल। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग की ओर से गैलेक्सी एस21 एफई अगस्त की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन कंपनी अब अक्टूबर में यह स्मार्टफोन जारी करेगी। जीएसएमएरेना के मुताबिक, एक दक्षिण कोरिया से आई एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि लॉन्च अगस्त की शुरुआत में होना था, जिसे अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई, जिसकी 1,000 प्लस डॉलर से अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन के समुद्र में एक अधिक किफायती फ्लैगशिप होने की उम्मीद है, मगर यह दक्षिण कोरिया या जापान में लॉन्च नहीं होगा। यह शुरुआत में केवल यूएस और यूरोप में दिखाई देगा।

साल 2020 में, सैमसंग ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह अपने प्रमुख स्मार्टफोन लाइनों के फैन एडिशन को जारी रखने की योजना बना रहा है। यह बयान सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई को मिली जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद आया है।

कंपनी ने गैलेक्सी एस20 एफई 5जी को भारत में मार्च में 47,999 रुपये में लॉन्च किया था।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी में 6.5 इंच का फुलएचडी और इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट और 240 हट्र्ज टच रिस्पॉन्स रेट है।

गैलेक्सी एस20 एफई एक ट्रिपल कैमरा सेट-अप को स्पोर्ट करता है जिसमें 12एमपी का प्राइमरी सेंसर, 12एमपी का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8एमपी का टेलीफोटो लेंस शामिल है। (आईएएनएस)

[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]


[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]


[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]