सैमसंग गैलेक्सी ‘एस10’ स्मार्टफोन 55,900 रुपये
Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2019 | 

गुरुग्राम। सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को हाल में लांच गैलेक्सी एस10 सीरीज के स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी कीमत 55,900 रुपये से शुरू होती है।
गैलेक्सी एस10प्लस के 1टीबी वाले संस्करण की कीमत 1,17,900 रुपये हैं, जबकि 512जीबी और 128जीबी स्टोरेज संस्करण की कीमत क्रमश: 91,900 रुपये और 73,900 रुपये है।
गैलेक्सी एस10 के 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये, जबकि 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 66,900 रुपये है।
कंपनी ने घोषणा की है कि इनमें सबसे किफायती गैलेक्सी एस10ई 128 जीबी वेरिएंट के साथ आता है, जिसकी कीमत 55,900 रुपये रखी गई है।
कंपनी ने कहा, ‘‘ग्राहक गैलेक्सी एस10 डिवाइसों को 5 मार्च तक प्रीबुक कर सकेंगे, जोकि सैमसंग वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम, टाटा क्लिक और चुनिंदा खुदरा स्टोरों पर किया जा सकता है।’’
कंपनी ने आगे कहा, ‘‘गैलेक्सी एस10प्लस, गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10ई के सभी वेरिएंट 8 मार्च से खुदरा और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। जिन ग्राहकों ने प्रीबुकिंग की हैं, उन्हें इस फोन की डिलिवरी 6 मार्च से की जाएगी।’’
जो ग्राहक गैलेक्सी एस सीरीज के फोन की बुकिंग करेंगे, उन्हें नया गैलेक्सी वॉच 9,999 रुपये में या नया गैलेक्सी बड्स 2,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।
(आईएएनएस)
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]
[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]
[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]