सैमसंग ‘गैलेक्सी नोट 9’ 22 अगस्त से मिलेगा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2018 | 

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में 9 अगस्त को न्यूयार्क में सफलतापूर्वक लांच करने के बाद दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग अपने फ्लैगशिप ‘गैलेक्सी नोट 9’ को 22 अगस्त से भारतीय बाजार में उतार रही है।
उद्योग से जुड़े सूत्रों ने आईएएनएस से मंगलवार को इस स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में लांच करने की पुष्टि की। इस आयोजन में सैमसंग के शीर्ष कोरियाई अधिकारी शामिल होंगे और यह आयोजन सैमसंग के देश में अब तक सबसे बड़ा आयोजन होगा।
गैलेक्सी नोट 9 की प्रीबुकिंग भारत में 10 अगस्त से खुली थी, इसके 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये और 8 जीबी प्लस 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये रखी गई है।
जिन लोगों ने इस डिवाइस की प्रीबुकिंग की है, उन्हें सैमसंग गीयर स्मार्टवॉच 4,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा, जिसकी मूल कीमत 22,990 रुपये है।
यह डिवाइस 24 अगस्त से दुनिया भर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारत में इसका निर्माण सैंमसंग की नोएडा स्थित विनिर्माण संयंत्र में किया जा रहा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल विनिर्माण संयंत्र है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जुलाई को किया था।
(आईएएनएस)
[@ आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े]
[@ जॉब बदल रहें हैं तो जरूर पढ़े ये]
[@ जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें ]