सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में होगा हेडफोन जैक
Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2018 | 

सियोल। सैमसंग की वेबसाइट ने आगामी गैलेक्सी नोट 9 की एक तस्वीर लीक की है, जिससे पता चलता है कि कंपनी के इस फ्लैगशिप स्माार्टफोन में 3.5 मिमी का हेडफोन जैक लगा हुआ है।
फोन लीक करनेवाले धुरंधर इवन ब्लास ने सबसे पहले गैलेक्सी नोट 9 की तस्वीर देखी थी।
सीएनईटी की गुरुवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘आगामी डिवाइस की लीक तस्वीरों से इसका नाम गैलेक्सी नोट 9 होने की पुष्टि होती है। न सिर्फ ये बल्कि इसमें स्पष्ट दिखता है कि इस फोन में 3.5 मिमी का हेडफोन जैक बरकरार रहेगा, तथा फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ दिया गया है। इसमें ड्युअल कैमरे के साथ उन्नत एस-पेन स्टाइलश है।’’
इस डिवाइस की तस्वीर के साथ लिखी टैगलाइन है - ‘‘सुपर पॉवर को कहें हैलो।’’
इसमें यूजर्स को प्री-ऑर्डर के लिए आमंत्रित करते हुए लिखा गया है, ‘‘इसका अनुभव लेने वाले पहले लोगों में से एक बनें।’’
फोब्र्स के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज ने इस पेज को बंद करने से पहले कई घंटों तक लाइव रखा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस ‘संयोग’ को पर्याप्त लोग देख सकें।
स्मार्टफोन दिग्गज ने पिछले हफ्ते इस फोन का टीजर वीडियो जारी किया था।
(आईएएनएस)
[@ सोते समय सिरहाने नहीं रखें ये 5 चीजें]
[@ इस मंत्र का करें जाप, बनने लगेंगे धन प्राप्ति के योग]
[@ किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय]