businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लगभग 25 हजार रुपये की कीमत में भारत आ रहा है सैमसंग गैलेक्सी एम53

Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung galaxy m53 arriving in india on april 22 512056नई दिल्ली। सैमसंग ने सोमवार को कहा कि वह 22 अप्रैल को अपने अगले एम सीरीज स्मार्टफोन गैलेक्सी एम53 5जी लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत लगभग 25,000 रुपये हो सकती है। गैलेक्सी एम53 5जी सेगमेंट-सर्वश्रेष्ठ 108 एमपी कैमरा, 'ऑटो' डेटा स्विचिंग और एसएमोएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है।

कंपनी के मुताबिक, 'ऑटो' डेटा स्विचिंग फीचर उपभोक्ताओं को कॉल या डेटा स्ट्रीमिंग के लिए सेकेंडरी सिम के जरिए कनेक्टेड रहने में मदद करता है।

डिवाइस में एसएमओएलईडी प्लस डिस्प्ले होता है जबकि 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट वाला इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है और कंटेंट को ब्राइट और विविड बनाता है।

गैलेक्सी एम53 5जी भी ऑब्जेक्ट इरेजर, वीडियो कॉल इफेक्ट्स और फोटो रीमास्टर फीचर्स के साथ आता है।

कंपनी ने कहा, "वीडियो कॉल इफेक्ट्स आपको वीडियो कॉल के दौरान अपनी पसंद बेकग्राउंड सेट करने की सुविधा देता है। उपभोक्ता फोटो रीमास्टर फीचर के साथ आप अपनी पुरानी या कम गुणवत्ता वाली तस्वीरों में भी जान डाल सकते हैं।"

गैलेक्सी एम53 5जी इस साल सैमसंग की दूसरी एम सीरीज स्मार्टफोन है।

इस महीने की शुरुआत में, सैमसंग ने देश में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी और 120 हट्र्ज एफएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ गैलेक्सी एम33 5जी लॉन्च किया था।

गैलेक्सी एम33 5जी की कीमत 6 जीबी प्लस 128 जीबी के लिए 18,999 रुपये और 8 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट के लिए 20,499 रुपये है।

स्मार्टफोन में 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच एफएचडी प्लस डिस्प्ले है।

--आईएएनएस

[@ विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह]


[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]


[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]