businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में लॉन्च किया गया सैमसंग गैलेक्सी एम-21 2021 एडिशन

Source : business.khaskhabar.com | July 22, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung galaxy m21 2021 edition now in india 485499नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने बुधवार को एक नया गैलेक्सी एम-21 2021 एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया, जो 12,499 रुपये से शुरू होने वाले दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन, जो 26 जुलाई से भारत में उपलब्ध होगा, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर दो रंगों - आर्टिक ब्लू और चारकोल ब्लैक में पेश किया गया है। इसके 4 जीबी प्लस 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 6 जीबी प्लस 128 जीबी मेमोरी वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपये निर्धारित की गई है।

सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा, गैलेक्सी एम-21 2021 वैरिएंट शक्तिशाली विनिदेशरें और उपभोक्ता-केंद्रित नवाचारों के संयोजन की विरासत को जारी रखेगा।

बब्बर ने कहा, गैलेक्सी एम-21 2021 वैरिएंट हमारे उपभोक्ताओं को एक शक्तिशाली अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

स्मार्टफोन 6000 एमएएच की बैटरी, 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप और 6.4 की इंच सुपर एएमओएलईडी एफएचडी प्लस इन्फिनिटी-यू डिस्पले के साथ पेश किया गया है।

एक्सिनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित, गैलेक्सी एम-21 2021 वैरिएंट उत्कृष्ट नेटवर्क गति और सुचारू मल्टीटास्किंग के माध्यम से बेहतर यूजर अनुभव सुनिश्चित करता है।

एक्सिनॉस 9611 चिपसेट एआई-पावर्ड गेम बूस्टर के साथ आती है, जो फ्रेम रेट और स्थिरता में सुधार के साथ-साथ बिजली की खपत को कम करती है।

उपयोगकर्ता के डिवाइस की सुरक्षा के लिए, गैलेक्सी एम-21 2021 वैरिएंट एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

स्मार्टफोन एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और वर्चुअल लाइट सेंसिंग जैसे मोशन सेंसर से भी लैस है।

गैलेक्सी एम-21 2021 वैरिएंट में एक सुपर शार्प 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और जीएम2 सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा उपभोक्ताओं को 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ लैंडस्केप कैप्चर करने में सक्षम बनाता है। वहीं पांच मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा यूजर्स को लाइव फोकस के साथ पोट्र्रेट शॉट्स लेने में मदद करता है।

इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है, जो बिल्ट-इन फिल्टर और विभिन्न कैमरा मोड के साथ आता है। (आईएएनएस)


[@ ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन]


[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]