businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग गैलेक्सी एम10, एम20 28 जनवरी को होगा लांच

Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung galaxy m10 for rs 7990 m20 for rs 10990 in india on jan 28 365608नई दिल्ली। श्याओमी की लोकप्रिय रेडमी सीरीज से टक्कर लेने के लिए दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसग दो गैलेक्सी एम स्मार्टफोन 28 जनवरी को लांच करेगी, जिनकी कीमत 7,990 रुपये से शुरू होती है। उद्योग के भरोसेमंद सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह उन मीडिया रिपोर्टों के विपरीत है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि नए स्मार्टफोन्स की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होगी। सूत्रों ने बताया कि गैलेक्सी एम10 के 2जीबी व 16जीबी वाले वर्शन की कीमत 7,990 रुपये होगी, जबकि 3जीबी और 32जीबी वाले वर्शन की कीमत 8,990 रुपये होगी।

वहीं, गैलेक्सी एम20 के 3जीबी व 32जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये (जैसा कि पहले आईएएनएस ने बताया था) होगी, और 4जीबी व 64जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये होगी।

दोनों ही स्मार्टफोन अमेजन डॉट इन पर 5 मार्च से उपलब्ध होंगे।

भारत पहला देश है, जहां नई सीरीज के स्मार्टफोन्स लांच किए जा रहे है। ‘एम’ सीरीज सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।

सैमसंग इंडिया के वैश्विक उपाध्यक्ष असीम वारसी ने इस महीने की शुरुआत में आईएएनएस को बताया था, ‘‘भारत पहला बाजार होगा जहां ‘एम’ सीरीज को वैश्विक रूप से लांच किया जाएगा। ‘एम’ पोर्टफोलियो ऑनलाइन चैनल के माध्यम से उपलब्ध होगा, जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है।’’

गैलेक्सी एम20 में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी, जबकि एम10 में 3,400 एमएएच की बैटरी होगी।
(आईएएनएस)

[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ बुजुर्गो में बढ़ती जाती है ये इच्छा]


[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]