businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में 18,499 हो सकती है सैमसंग गैलेक्सी ए 22 की कीमत

Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung galaxy a22 likely to be priced at rs 18499 in india 482869सोल। दक्षिण कोरियाई दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग द्वारा भारत में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले गैलेक्सी ए 22 को 18,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए 22 हेलियो जी 80 एसओसी द्वारा संचालित है। इसमें 6.4 इंच की एचडी प्लस सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हट्र्ज है।

जीएसएम एरीना की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 15 वोल्ट चाजिर्ंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर की भी सुविधा है।

ऐसा लगता है कि सैमसंग के द्वारा भारत में अन्य मेमोरी कॉन्फिगरेशन नहीं लाया जाएगा और शायद फोन को दो कलर ऑप्शन में ही पेश किया जा सकता है क्योंकि पोस्टर में चार के बजाय दो कलर के मॉडल्स ही नजर आ रहे हैं।

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी ए 22 4जी में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं - एक 13 एमपी का सेल्फी कैमरा, इसके साथ ओआईएस सहित 48 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8 एमपी का एक अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 एमी के डेप्थ यूनिट्स।

कंपनी ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी एम 32 की घोषणा की है, जो दो रंगों और दो मेमोरी वेरिएंट- 4जीबी प्लस 64जीबी और 6जीबी प्लस 128 जीबी में उपलब्ध होगा। इनकी कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 16,999 रुपये रखी गई है। इसे 28 जून से अमेजन डॉट इन, सैमसंग डॉट कॉम और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

एक इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में उपभोक्ता आईसीआईसीआई कार्ड के साथ 1,250 रुपये के तत्काल कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत 4जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,749 रुपये और 6जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,749 हो जाएगी। (आईएएनएस)

[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]


[@ विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]