नोट-7 की वापसी से 3 अरब डॉलर का घाटा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2016 | 

सियोल। दक्षिण कोरिया की तकनीकी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गैलेक्सी
नोट 7 को बाजार से वापस मंगाने के बाद इसे अगले छह महीने में परिचालन
मुनाफे में 3 अरब डॉलर की कमी का अनुमान लगाया है।
सैमसंग ने अनुमान लगाया है कि इस साल की चौथी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर)
में उसकी बिक्री में 2 अरब डॉलर की कमी आएगी और जनवरी से मार्च 2017 के बीच बिक्री में 88 करोड डॉलर की कमी आएगी।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अब अपने उत्पादों की बिक्री से पहले गुणवत्ता की
जांच के कडे नियम बनाए हैं ताकि ग्राहकों की सुरक्षा में इजाफा हो।
मंगलवार
को कंपनी ने दुनिया भर में अपने गैलेक्सी एस 7 की बिक्री को रोक दिया था।
इस फोन की बिक्री इसी साल 19 अगस्त से शुरू हुई थी। इसके बाद इस फोन की
बैटरी फटने की विभिन्न देशों में 30 घटनाएं सामने आईं।
(आईएएनएस)